Uncategorized

छत्तीसगढ़ में शराब खरीदना हुआ आसान, मोबाइल ऐप से करें ऑर्डर

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने शराब के लिए मोबाइल एप्प लॉन्च किया है. ‘मनपसंद’ नाम के इस मोबाइल एप्प में मदिरा खोजें, उपलब्धता देखें, मदिरा मांग, जरुरी सुचना के साथ ही शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन उपलब्ध है.

यूजर मदिरा खोज के विकल्प से दुकानों पर अपनी मनपसंद की ब्रांड सर्च कर सकते हैं. उपलब्धता देखें विकल्प से दुकान पर किस-किस ब्रांड की शराब उपलब्ध है, उनकी असल प्राइस क्या है जान सकते हैं. साथ ही यूजर इस एप्प से अपनी शिकायत भी कर सकते हैं.

मनपसंद नाम की इस मोबाइल एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Leave a Reply

Back to top button