छत्तीसगढ़

धान की रखवाली करने गए किसान का शव मिला, परिवार में मचा कोहराम

तखतपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया से किसान की हत्या का मामला सामने आया है। धान की फसल रखवाली करने आए किसान की निर्मम हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्ती मनोहर के रूप में हुई है। यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। फारेंंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही।

जानकारी के मुताबिक, किसान मनोहर धान की रखवाली के लिए रात में खेत आया था। गले में केबल तार कसकर उसकी हत्या की गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा कि मृतक तीन दिनों से घर नहीं गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही। 

Leave a Reply

Back to top button