देश

नक्सली आतंक : छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर CRPF कैंप पर हमला

तेलंगाना | तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित एक CRPF कैंप पर बुधवार रात नक्सलियों ने हमला किया। माओवादियों ने तीन राउंड BGL और एक रॉकेट लॉन्चर से फायरिंग की, लेकिन जवानों की तत्परता के कारण नक्सली भाग खड़े हुए। घटना भद्रादि कोत्तागुड़म जिले के चारला मंडल के पुसुगुप्पा में हुई।

इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां आम हैं, और मंगलवार रात नक्सली कैंप के पास पहुंच गए थे। उन्होंने जंगल की ओर से कैंप पर हमला किया, जिससे इलाके में धमाके की आवाज गूंजी। हालांकि, इस हमले में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ।

हमले के तुरंत बाद, कैंप में मौजूद सभी जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की। रात में ही जवानों ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया। इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Back to top button