दुर्ग

पुलिस ने पकड़े अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले तीन आरोपी, 5 लाख की डिमांड

दुर्ग । सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत युवक को अश्लील वीडियो डालकर ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। शिकायत पर धारा 308 बीएनएस पंजीबद्ध कर पुलिस ने शुभम निर्मलकर, सत्यम श्रीवास्तव और हर्ष जैन को गिरफ्तार किया है।
थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रोशन जैन पिता ओम प्रकाश जैन उम्र 40 साल साकिन रमेश कृपा महावीर कालोनी दुर्ग द्वारा दिनांक एक अक्टूबर को थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि प्रार्थी की भतिजी के मोबाईल नंबर पर कॉल करके 5 लाख रू. मांग करते हुए अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल करने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।

विवेचना दौरान आरोपी मोबाइल नंबर के सीडीआर निकालने पर पता चला कि शुभम निर्मलकर एयरटेल रिटेलर का होना पाया गया। मामले में सिम विक्रेता शुभम निर्मलकर पता तलाश किया गया जिसके देर रात मिलने पर मौखिक रूप से पुछताछ करने पर सत्यम श्रीवास्तव को उक्त सिम के साथ लगभग फर्जी 45 सिंम देना बताया। मामले में पिड़िता को तलब किया गया जो अश्लील गंदी गंदी एवं अभ्रद शब्दो का प्रयोग करते हुए 5 लाख रू. तथा सोना (ज्वेलरी) का मांग करना बताया गया।

मामले में प्रार्थी एवं पिड़िता के कथन के अनुसार धारा 79 वीएनएसएस का अपराध पाये जाने से धारा 79 बीएनएसएस जोड़ी गयी। मामले में आरोपी हर्ष का पता तलाश दौरान मिलने से पूछताछ किया गया जो अपराध करना कबूल किया आरोपी द्वारा फर्जी सिम सत्यम से लेकर पिड़िता से लैंगिक अभाषी टिप्पणी किया जिस पर अपराध धारा 75 (4) बीएनएस, आरोपीयान द्वारा संगठित अपराध करने से धारा 111 बीएनएस, आरोपीयान द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर फर्जी सिम सिंडिकेट बनाकर अपराधिक षडयंत्र पर 61 वीएनएस का पाये जाने से मामले में धारा 75(4), 111, 61 वीएनएस जोड़ी गयी ।


मामले में आरोपीयान

01. शुभम निर्मलकर पिता संतराम निर्मलकर उम्र 27 साल पोलसायपारा दुर्ग,

02. सत्यम श्रीवास्तव पिता गोपाल श्रीवास्तव उम्र 29 साल महावीर कालोनी रोड बैजनाथ पारा दुर्ग,

03. हर्ष जैन उर्फ हर्ष लोढ़ा पिता महावीर जैन उम्र 26 साल महावीर कालोनी मकान नं. 20 थाना व जिला दुर्ग

के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने दिनांक 05.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Leave a Reply

Back to top button