Uncategorized

दुकान में लगी भीषण आग, 2 बच्चे सहित 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

मुंबई। चेंबूर में स्थित एक दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना सुबह 5 बजे की है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी की है।मरने वालों में पति पत्नी दो बच्चे और एक रिश्तेदार शामिल है। सभी सोए थे इसलिए आग लगने का आभास नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7 वर्षीय), नरेंद्र गुप्ता (10 वर्षीय), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय), प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय) और अनिता गुप्ता (30 वर्षीय) के रूप में हुई है। घटना चेंबूर पूर्व के एएन गायकवाड़ मार्ग पर सुबह 5 बजे के करीब घटी।

आग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकान में लगी थी और ऊपर मकान में परिवार रहता था। दुकान की आग ऊपर मकान तक पहुंच गई, जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वायरिंग में गड़बड़ी की वजह से लगी, जिसने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया।

Leave a Reply

Back to top button