कांकेर

महिला की लाश नाले में मिलने से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

कांकेर। जिले के इमलीपारा में आज सोमवार की सुबह 6 बजे नाली में एक महिला की लाश मिली है। जिससे मोहल्ले वासियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।

मोहल्ले वालो ने बताया कि महिला का नाम सुकबती भोयर है। जो कि इमली पारा की निवासी है और 22 सितंबर को पितर भात खाने के लिए मोहल्ले में ही गई थी। नाली में गिरी महिला का सर से कमर तक का हिस्सा नाली के अंदर कीचड़ में था और दोनो पैर ऊपर की ओर थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी गई है।

Leave a Reply

Back to top button