दुर्ग

अधिकारियों ने लिये तैयारियों की जायजा

दुर्ग | महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 26 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित आई.आई.टी. भिलाई आगमन को ध्यान में रखते हुए आज संभाग आयुक्त  एस.एन. राठौर, आईजी  आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सु ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी  जितेन्द्र शुक्ला ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ आई.आई.टी. भिलाई कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड आदि की तैयारियों का जायजा लिये।

साथ ही आई.आई.टी. के अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम दुर्ग, नगर निगम आयुक्त भिलाई, ई-पीडब्ल्यूडी, ई-पीडब्ल्यूडी (ई-एम), आरटीओ, सीएमएचओ, बीएसपी भिलाई के कार्यपालिक निर्देशक, एएसपी, आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर, सिविल सर्जन, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Back to top button