Uncategorized

CG DURG : अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे फ्लाईओवर से गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत, दो लोग बुरी तरह घायल

दुर्ग: दुर्ग के धमधा नाका बाइपास पर एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, एक केरला पासिंग ट्रक फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक की बॉडी को कटर से काटकर मृतक को बाहर निकाला। ट्रक रायपुर से राजनांदगांव की ओर जा रहा था, जब वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।

ट्रैफिक और पीडब्यूडी के कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हैं, और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button