भिलाई

कैरवि एडुकेशनल एकादमी में 10 नवम्बर को राज्यस्तरीय वैदिक गणित और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई | कैरवि एडुकेशनल एकादमी द्वारा 10 नवम्बर को राज्यस्तरीय वैदिक गणित और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता के बारे में एकादमी की प्रभारी डॉ श्रद्धा ने बताया की यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है और विद्यार्थि बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है|

यह प्रतियोगिता सेक्टर 6 काली बाड़ी भिलाई में आयोजित होगी वैदिक गणित एक प्राचीन प्रणाली है जो अनोखी है जिससे कठिन और बोझिल गणितीय कार्यों को सरल तरीके से करने में मदद करती है|

वैदिक गणित की सहायता से सरल जोड-घटाव से लेकर बीजगणित विभेदन एकीकरण त्रिकोणमिति और ज्यामिति जैसे कठिन विषयो तके की कई गणितीय संक्रियाओं को आसानी से हल किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button