दुर्ग

वोरा बराईपारा काली मंदिर पहुंच किये शहरवासियों के सुख समृद्धि की कामना

दुर्ग। गोवर्धन पूजा के दिन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक अरुण
वोरा ने बराईपारा में प्राचीन काली मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना
की व शहरवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नंदू महोबिया, पार्षद भोला महोबिया, सरिता ताम्रकार, सुमन
महोबिया, मुकेश महोबिया सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे। इस दौरान श्री वोरा
ने काली मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया व इसे शीघ्र पूरा
करवाने की बात कही।

Leave a Reply

Back to top button