छत्तीसगढ़

महिला के साथ टोनही कहकर गाली गलौज और बच्चे को पीटने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

तेंदुकोना थाने में एक महिला ने टोनही कहकर गाली गलौज करने और उसके बच्चे के साथ मारपीट के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. जानकी यादव पति भावसिंह यादव उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम मोहन्दा ने पुलिस को बताया कि उसके पडोसी रूपेश यादव द्वारा टोनही कहकर गाली गलौज किया.

पूर्व एक साल से उसकी मां एवं उसके पिता के द्वारा भी आये दिन टोनही बोलते रहते हैं. उसके घर में बीमारी से मौत हुई है, जिसे जानकी को जादू-टोना कर के खायी है बोलते हैं.

इसी बात को लेकर डण्डा से जानकी के बच्चे के साथ मारपीट किये हैं और जान से मारने की धमकी दिये हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी रूपेश यादव, बिन्दा बाई एवं भानू यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS,

351(2)-BNS 296,351(2),115(2),3(5)BNS तथा छ.ग. टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4,5 के तहत अपराध कायम किया है.

Leave a Reply

Back to top button