छत्तीसगढ़

जादू-टोना के नाम पर युवक को गोबर के गड्ढे में गाड़ा गया, जान जाते-जाते बची

अंबिकापुर ।अंबिकापुर जिले के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम सुपलगा में एक युवक को आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद अंधविश्वास के चलते गोबर के गड्ढे में गाड़ दिया गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया था और घंटों बेहोश पड़ा रहा।

गांव के एक शख्स ने युवक की हालत को देख 108 एंबुलेंस को कॉल किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक का नाम बनवारी मझवार है और उनकी हालत अभी भी गंभीर है।

यह घटना ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास की समस्या को उजागर करती है, जहां लोग अक्सर जागरूकता की कमी के कारण गलत निर्णय लेते हैं। इस मामले में भी युवक की जान जाते-जाते बच गई, लेकिन इससे यह स्पष्ट होता है कि अंधविश्वास के चलते कितनी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

Leave a Reply

Back to top button